महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रोजगार स्वावलंबन के साधन प्रदान किये गए |
श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रोजगार स्वावलंबन के साधन प्रदान किये
" alt="" aria-hidden="true" />
गए | सेक्टर 55 के ए ब्लाक मार्किट में आज रोजगार स्वावलंबन हेतु 12 ठेले, 2 साईकिल व 2 चालित टेलरिंग रिक्शा दिए गए | इनमें 9 ठेले सब्जी बेचने के लिए , 1 कपड़े , 1 जूस व एक चाउमीन बेचने के लिए दी गयी हैं |
डॉ राजन कुमार का मानना है की अगर हम घर के एक सदयस्य को भी रोजगार देंगे तो घर में कोई भूखे पेट नहीं सोएगा| हमारी संस्था की यही कोशिश है की कोई भी हमारे देश में भूखा ना रहे |
आज तक हमारी संस्था तीन महीने में 60 से ज्यादा चालित रिक्शा व ठेले दे चुकें हैं |
आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा चलाये जा रहे 1 रूपये व पांच रूपये के भोजन के साथ तीन स्थानों पर फल भी वितरित किये गए |
वितरण के दौरान मार्किट के सभी सम्मानित दुकानदार उपस्थित थे |